हरिपुरधार बस हादसा: सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में घायलों का हाल जाना
नाहन, 10 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में बीते दिन हुए दर्दनाक बस हादसे में घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए सांसद सुरेश कश्यप शनिवार को नाहन पहुंचे। उन्होंने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली। इस दौरान सांसद ने घायलों और उनके परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हादसे में घायल लोगों की हालत में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घायलों के इलाज में जुटी हुई हैं और डॉक्टर पूरी निगरानी के साथ उनका उपचार कर रहे हैं। सांसद ने घायलों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि इस कठिन समय में वह उनके साथ हैं।
उन्होंने बताया कि हरिपुरधार में हुआ यह बस हादसा बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सांसद ने कहा कि इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार को ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत सुधारने और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दूरदराज के इलाकों में स्थित स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना भी जरूरी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में घायलों को समय पर और बेहतर इलाज मिल सके।
सांसद ने कहा कि हरिपुरधार बस हादसा पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा सबक है और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि घायलों का स्वास्थ्य जल्द पूरी तरह ठीक होगा और पीड़ित परिवारों को हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

