हमीरपुर में हिमाचल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक, सरकार के रवैये पर जताया आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर में हिमाचल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक, सरकार के रवैये पर जताया आक्रोश


हमीरपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति की जिला इकाई हमीरपुर की ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक बस स्टैंड हमीरपुर में डी.एस. ढटवालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति से जुड़े 18 पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान बुधवार को हमीरपुर जिला की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की वर्तमान सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को विधानसभा सत्र के दौरान हिमाचल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से हुई बैठक में यह आश्वासन दिया गया था कि विधानसभा सत्र के बाद एक सप्ताह के भीतर 18 संगठनों की 14 प्रमुख मांगों पर सरकार और पेंशनर प्रतिनिधियों के बीच आमने-सामने बैठकर समाधान निकाला जाएगा।

वहीं हिमाचल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति हमीरपुर इकाई के कन्वीनर मनोहर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद अब तक मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विपरीत सरकार द्वारा एक स्वयंभू और अचानक सामने आए आत्मा राम गुट को मान्यता देना पेंशनरों का खुला अपमान है। इसकी उन्होंने घोर शब्दों में निंदा की।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जिस संगठन को पूरे प्रदेश के पेंशनरों का समर्थन प्राप्त है अर्थात सुरेश ठाकुर के नेतृत्व वाले हिमाचल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति से शीघ्र वार्ता की जाए और पेंशनरों की मांगों पर उचित व ठोस निर्णय लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही पेंशनरों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो पूरे हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिले से सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे और सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story