स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओं ने छेड़ा सफाई अभियान
नाहन, 25 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी के तहत सिरमौर जिला के रेणुकाजी के अँधेरी क्षेत्र की महिलाओं ने अपने गांव में सफाई अभियान चलाया। जिसमें गांव की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रुप अधेरी महिलाओं ने अपने गांव में सफाई अभियान चलाया। जहां उन्होंने गांव में गलियों आदि में सफाई की वहीं स्कूली बच्चों को भी स्वछता बारे जागरूक किया।
समूह की अनुराधा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वछता अभियान चलाया जा रहा है जोकि 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान उनका समूह सफाई अभियान के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी स्वछता बारे जागरूक करेगा।
उल्लेखनीय है कि समूह के महिलाओं ने हर रविवार को गांव में स्वछता अभियान चलाने का भी फैसला किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।