सुरक्षित भवन निर्माण विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर और श्रद्धा स्वयंसेवी संगठन, पांवटा साहिब द्वारा पांवटा साहिब में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के उपलक्ष्य में समर्थ-2024 के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का संचालन जिला अंतर एजेंसी ग्रुप के कन्वीनर मदन शर्मा ने किया। सिरमौर के सभी विकास खंडों के स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, जो जिला अंतर एजेंसी ग्रुप के हिस्से हैं, इस कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यक्रम को प्रयोगात्मक और वर्चुअल दोनों माध्यमों से जिला के सभी विकास खंडों के सदस्यों के साथ जोड़ा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story