सुखाहार और फिन्ना सिंह सिंचाई योजनाएं समय पर पूरी करने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 27 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्य सचेतक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने अधिकारियों को सुखाहार मध्यम सिंचाई योजना और फिन्ना सिंह सिंचाई योजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वह शनिवार को यहां विधानसभा की सामान्य विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में केवल सिंह पठानिया ने बताया कि 219 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सुखाहार मध्यम सिंचाई योजना का उद्देश्य ज्वाली, शाहपुर और देहरा विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 45 गांवों के करीब 24 हजार किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत 2,186 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंगर इलाके को भी सीधा लाभ मिलेगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं से जुड़ा पूरा डाटा तैयार किया जाए और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कर जनता को समर्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि किसानों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

केवल सिंह पठानिया ने कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र में चल रही फिन्ना सिंह सिंचाई योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2011 में 204 करोड़ रुपये की प्रारंभिक लागत से की गई थी, लेकिन समय के साथ इसकी अनुमानित लागत बढ़कर अब 646 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।

उन्होंने बताया कि फिन्ना सिंह सिंचाई योजना का लगभग 52 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और अब बांध के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस परियोजना के पूरा होने पर नूरपुर और आसपास के करीब 60 गांवों को लाभ मिलेगा और लगभग 4,025 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story