सिरमौर में एक साथ सडक पर दिखे तेदुएं

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 04 अक्टूबर (हि.स.)।जिला सिरमौर के हरिपुरधार सड़क मार्ग पर एक साथ 3 तेदुएं कैमरे में कैद हुए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना अंतर्गत डाहर गांव के समीप सामने आई है।

जानकारी के अनुसार मोहन छींटा शुक्रवार को अपनी गाड़ी में शिमला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान डाहर गांव के समीप उन्हें सड़क किनारे एक साथ तीन तेदुएं देखने को मिले। मोहन के मित्र एवं स्थानीय निवासी मदन सूर्यवंशी ने बताया कि आज सुबह करीब 4:30 बजे डाहर गांव के समीप तीन तेंदुए देखे गए।

उन्होंने बताया कि यह घटना शिमला जाते समय देखने को मिली, जिन्हें उनके मित्र मोहन ने कैमरे में कैद कर लिया। सुर्यवंशी ने सभी गांववासियों से निवेदन है कि रात के समय विशेष सतर्कता बरतें। खासकर नौजवान साथी जो आर्मी की तैयारी के लिए सुबह दौड़ते हैं, उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने वन विभाग से भी आग्रह किया है कि इस मामले का संज्ञान लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। सभी गांववासी अपने और अपने पालतू जानवरों का ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story