सिरमौर महिला कबड्डी टीम के ट्रायल 8 जनवरी को

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 07 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा जिला सिरमौर महिला कबड्डी टीम के गठन के लिए ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। यह ट्रायल दिनांक 8 जनवरी को ग्लोबल अकैडमी पांवटा साहिब में आयोजित होंगे। संघ की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी इच्छुक महिला कबड्डी खिलाड़ियों को दोपहर 1:00 बजे चयनित स्थान पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी ताकि चयन प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।

सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव बीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाली सभी महिला खिलाड़ियों को ₹200 पंजीकरण शुल्क साथ लाना अनिवार्य होगा। साथ ही, खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की, ताकि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल से पूर्व सुबह 10:00 बजे ग्लोबल अकैडमी पांवटा साहिब में संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सिरमौर कबड्डी लीग सीजन-2 से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story