सिरमौर के प्रकाश ठाकुर का एशिया कप के लिए भारतीय पेसापालो टीम में चयन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 17 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिले के प्रकाश ठाकुर ने हिमाचल का नाम एक बार फिर रोशन किया है। शिलाई क्षेत्र के टिम्बी गांव से संबंध रखने वाले प्रकाश का चयन भूटान में आगामी पेसापालो एशिया कप के लिए भारतीय सीनियर टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 27 मई से 30 मई तक आयोजित की जाएगी।

प्रकाश ठाकुर वर्ष 2016 से पेसापालो खेल से जुड़े हुए हैं और इससे पहले भी भारत की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा और समर्पण से न केवल प्रदेश बल्कि देश का गौरव भी बढ़ाया है।

प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें पेसापालो फेडरेशन ऑफ इंडिया से एशिया कप के लिए चयन पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story