सराहा के छात्रों ने सीखे आगजनी से बचाव के उपाय
नाहन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर और आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन के संयुक्त तत्वाधान में आज दमकल केंद्र नाहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सराहां के 21 छात्रों और दो अध्यापकों को अग्नि सुरक्षा और अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
अग्निशमन केंद्र से लीडिंग फायरमैन रमेश चंद की अगुवाई में एक टीम ने बच्चों को मौक़ा अभ्यास के माध्यम से आग लगने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को आगजनी के मामलों में सुरक्षित रहने और उचित प्रतिक्रिया देने के लिए जागरूक करना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।