सरकारी स्कूली बच्चों ने चखा शाही पनीर-पूरी, तिथि योजना में भटोली स्कूल ने बनाए लजीज व्यजंन

WhatsApp Channel Join Now
सरकारी स्कूली बच्चों ने चखा शाही पनीर-पूरी, तिथि योजना में भटोली स्कूल ने बनाए लजीज व्यजंन


ऊना, 17 अगस्त (हि.स.)। राजकीय माध्यमिक पाठशाला भटोली में शनिवार को बच्चों व उनके अभिभावकों को मिड-डे-मील में शाही पनीर, राजमा-चावल, गर्मागर्म पूरी व हलवा जैसे लजीज व्यजंन खाने को मिले। रोजाना स्कूल में दाल चावल खाने वाले बच्चों ने जब स्वादिष्ट व्यजंन देखे तो सभी बच्चे खुशी से चहक उठे और सभी ने खुशी-खुशी पेटभर खाना खाया। वहीं अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन की इसके लिए खूब सराहना की। दरअसल सरकार द्वारा शुरू की गई तिथि भोजन योजना के अंतर्गत शनिवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला भटोली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वादिष्ट भोजन करवाया गया। अगर समाजसेवियों को इस योजना का साथ मिलता है तो भविष्य में भी बच्चों को ऐसे लजीज व्यंजन खाने को मिल जाएंगे। इसके अलावा बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल्स की प्रदर्शनी भी लगाई। जिसमें बच्चों ने कई प्रकार के आकर्षक मॉडल्स बनाकर उनके बारे में जानकारी दी। तिथि भोजन योजना ने 100 से अधिक लोगों को दोपहर का भोजन स्कूल में ही करवाया गया।

कार्यक्रम में एलीमेंटरी उपशिक्षा निदेशक सोमलाल धीमान, डाईट प्रधानाचार्य राकेश अरोड़ा व रावमापा बदसेहड़ा की प्रधानाचार्य अलका विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने इसकी खूब सराहना की। अपने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स को देखकर अभिभावक भी खूब प्रसन्न दिखे और इसके लिए स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की।

स्कूल के एमडीएम इंचार्ज विनय सहोड़ ने बताया कि सरकार द्वारा तिथि भोजन योजना शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत समाजसेवियों के सहयोग से किसी विशेष तिथि पर स्कूल के बच्चों को पौष्टिक भोजन करवाए जाने का प्रावधान है। लेकिन अभी इस योजना को लेकर लोगों में जागरूकता नही है। इसलिए पहले स्कूल प्रबंधन ने अपने आधार पर ही पहल करते हुए शनिवार को स्कूली बच्चों को मिड-डे-मील के स्थान पर तिथि भोजन करवाया गया। जिसमें बच्चों के अभिभावकों को भी आमत्रिंत किया गया था ताकि समाज में भी इस योजना के बारे में जागरूकता आए। इसके अलावा बच्चों की प्रतिभा को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल्स बनाकर उनके बारे में जानकारी दी।

देश में तिथि भोजन योजना की शुरूआत गुजरात से हुई मानी जाती है। इस योजना के तहत किसी बच्चे के जन्मदिन, बच्चे के जन्म लेने, किसी व्यक्ति या महिला का जन्मदिन या विवाह की वर्षगांठ, खास त्यौहार या किसी विशेष मौके पर भोजन कराया जाना शामिल है। अब इस योजना को स्कूलों के साथ जोडऩे की पहल सरकार ने की है। जिसमें गांव का कोई भी समाजसेवी अपने खर्च पर किसी विशेष तिथि पर स्कूली बच्चों को पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन करवा सकता है।

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी इस योजना को तुरंत प्रभाव से शुरू करने के निर्देश ऐलीमेंटरी निदेशक ने दिए है। जिसके तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला भटोली में तिथि भोजन करवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story