सड़क हादसे में 17 साल के युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 24 सितंबर (हि.स.)। संतोषगढ़ नगर के बाबा विश्वकर्मा मंदिर के समीप मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अनीकेत पुत्र सतीश कुमार निवासी गांव बैंसपुर, तहसील नंगल, जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है।

संतोषगढ़ पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनीकेत वीरभद्र चौक की तरफ से अपनी स्कूटी पर आ रहा था और उसने अपने आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश की, इतने में सामने से एक टैंकर आ गया, जिसको देखकर अनीकेत घबरा गया और उसकी स्कूटी फिसलकर गिर गई। स्कूटी पर से गिरते ही अनीकेत का सिर ट्राली के पिछले टायर के नीचे आकर दब गया, जिससे अनीकेत की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर का चालक मौक़े पर से फरार हो गया। उसके बाद जब मृतक युवक की स्थानीय लोगों द्वारा तलाशी ली गई तो उसकी जेब से निकले आधार कार्ड के द्वारा युवक की पहचान की जा सकी। जिसके बाद उसके गांव में उसके परिजनों को सूचना दी गई और थोड़ी ही देर बाद मृतक युवक के परिजन मौका स्थल पर पहुंचे। जवान बेटे की मृत्यु से आहत परिजनों ने गुस्से में आकर चक्का जाम कर दिया और अनीकेत की लाश को सड़क के बीचों-बीच रखकर विलाप करने लगे। कुछ समय के पश्चात पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के समझाए जाने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया।

एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि युवक की मृत्यु हो जाने पर परिजनों में रोष व्यापक था तथा जिस पर उन्होंने कुछ समय के लिए सड़क पर जाम लगाया था लेकिन बाद में समझाए जाने पर उन्होंने लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। एसपी ऊना ने कहा कि पुलिस मामले की तब्दीश कर रही है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story