शिमला के चमियाणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 22 दिसंबर से डॉक्टरों का विंटर वैकेशन

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 15 दिसंबर (हि.स.)। आईजीएमसी शिमला के साथ-साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा के डॉक्टरों और सीनियर रेजिडेंट्स का विंटर वैकेशन 22 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने अवकाश का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह विंटर वैकेशन दो चरणों में होगा और 8 मार्च 2026 तक चलेगा। इस दौरान मरीजों की सेवाओं पर असर न पड़े। इसके लिए ओपीडी में 50 प्रतिशत डॉक्टर और प्रोफेसर नियमित रूप से अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

जारी शेड्यूल के अनुसार डॉक्टरों का पहला बैच 22 दिसंबर से 28 जनवरी तक 38 दिनों के विंटर वैकेशन पर रहेगा। 29 जनवरी को कॉमन डे रखा गया है, जबकि दूसरा चरण 30 जनवरी से 8 मार्च तक चलेगा। इसी तरह सीनियर रेजिडेंट्स का विंटर वैकेशन 22 दिसंबर से 20 फरवरी तक रहेगा। सीनियर रेजिडेंट्स के पहले चरण की छुट्टी 22 दिसंबर से 20 जनवरी तक और दूसरे चरण की छुट्टी 22 जनवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित की गई है। 21 जनवरी को कॉमन डे रहेगा।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग में पहले चरण में डॉ. कमल प्रकाश, डॉ. हरी चरण और डॉ. डी. जी. नेगी अवकाश पर रहेंगे, जबकि दूसरे चरण में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. यशवंत सिंह वर्मा, डॉ. प्रियांशु और डॉ. अर्चना छुट्टी पर जाएंगे। कार्डियोलॉजी विभाग में पहले चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रितेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विनय भारद्वाज और डॉ. राजन वशिष्ठ अवकाश पर रहेंगे, जबकि दूसरे चरण में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव असोत्रा के साथ डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. मीना राणा, डॉ. प्रीतम सिंह और डॉ. संजीव कुमार छुट्टी पर रहेंगे।

सीटीवीएस विभाग में पहले चरण में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर मेहता, डॉ. सीमा सिंह पंवार, डॉ. बी. आर. ठाकुर और डॉ. राजेश चोपड़ा अवकाश पर रहेंगे, जबकि दूसरे चरण में डॉ. अजय चौहान, डॉ. कविता गुलेरिया, डॉ. प्रवीण धौलटा और डॉ. सुरेंद्र कुमार छुट्टी पर जाएंगे। एंडोक्रोनोलॉजी विभाग में दूसरे चरण के दौरान डॉ. मनीष कुमार ठाकुर अवकाश पर रहेंगे।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में पहले चरण में डॉ. श्रुति शर्मा और डॉ. आशीष चौहान तथा दूसरे चरण में डॉ. विशाल बोध और डॉ. राजेश शर्मा छुट्टी पर रहेंगे। न्यूरोसर्जरी विभाग में पहले चरण में एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञान चंद और डॉ. दिग्विजय सिंह ठाकुर अवकाश पर रहेंगे, जबकि दूसरे चरण में डॉ. विनीत तंवर छुट्टी पर रहेंगे।

प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पहले चरण में डॉ. राजेश कुमार और डॉ. भव्या ठाकुर तथा दूसरे चरण में एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन कश्यप और डॉ. निपुण शर्मा अवकाश पर रहेंगे। पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग में पहले चरण में डॉ. कमल कांत शर्मा और डॉ. नवीन तथा दूसरे चरण में डॉ. मंजीत सहगल और डॉ. राजकुमार नेगी छुट्टी पर जाएंगे।

यूरोलॉजी विभाग में पहले चरण में डॉ. गिरीश कुमार शर्मा, डॉ. मंजीत कुमार और डॉ. पवन एम. कोंडल अवकाश पर रहेंगे, जबकि दूसरे चरण में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पंपोष रैणा के साथ डॉ. कैलाश चंद्र, डॉ. मनोज शर्मा और डॉ. मेहर चंद छुट्टी पर रहेंगे। नेफ्रोलॉजी विभाग में पहले चरण में डॉ. निशांत नड्डा और दूसरे चरण में डॉ. अनूप गर्ग अवकाश पर रहेंगे।

रेडियो डायग्नोसिस विभाग में दूसरे चरण में डॉ. अंकित जिष्टू और डॉ. हितेश ठाकुर छुट्टी पर रहेंगे। एनेस्थीसिया विभाग में पहले चरण में डॉ. मनोज मितान तथा दूसरे चरण में डॉ. रविकांत डोगरा और डॉ. अमित अग्रवाल अवकाश पर रहेंगे। पैथोलॉजी विभाग में पहले चरण में डॉ. तेंजिन लाहंजे डिंगयोन और माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दूसरे चरण में डॉ. ईशा सिंह अवकाश पर रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story