शहीद हरविंद्र पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

WhatsApp Channel Join Now
शहीद हरविंद्र पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई


ऊना, 17 दिसंबर (हि.स.)। शंभू बॉर्डर के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहीद हुए बालीवाल गांव के जवान लांस नायक हरविंद्र सिंह ( 35 वर्ष) पंचतत्व में विलीन हो गए। बुधवार को शाम करीब चार बजे उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। जैसे ही तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा माहौल गमगीन हो गया, परिवार वालों का रो –रो कर बुरा हाल था और हर आंख नम थी। सेना की टुकड़ी ने फूलों से सजे ट्रक में बड़े ही मान–सम्मान के साथ शहीद की पार्थिव देह को घर लाया गया और सलामी दी गई। फिर इसके उपरांत से उनकी देह को मोक्षधाम बालीवाल में लाया गया। जहां आर्मी से मेजर हनीश दहिया, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, बाबा अमरजोत सिंह बेदी, उनके पिता गुरदेव सिंह ने शहीद को गार्ड ऑफ हॉनर दिया तो सेना की टुकड़ी ने उन्हें गोलियों की गड़गड़ाहट से सलामी दी।

अपने इकलौते बेटे को सलामी देते हुए पिता गुरदेव सिंह फफक–फफक कर रो उठे, जिन्हें देख कर हर किसी की आंख नम हो गई। शहीद हरविंद्र सिंह की चिता को उनके मासूम बेटे ने जैसे ही मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंख छलक उठी। इतनी छोटी उम्र में इकलौते बेटे के यूं चले जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं बुजुर्गों से लेकर युवा तक इस असमय मौत से स्तब्ध नजर आए।

बता दें कि लांस नायक हरविंद्र सिंह भारतीय सेना की 63 इंजीनियरिंग यूनिट में मेरठ में तैनात थे। कुछ दिन पहले उनके पिता एक सड़क हादसे में घायल हुए थे ये बात जब बेटे हरविंद्र सिंह को पता चली तो वे गाड़ी से घर लौट रहे थे। सोमवार रात करीब 11 बजे जब ये शंभू बॉर्डर के समीप पहुंचे तो इनकी गाड़ी सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से टकरा गई। आगामी मार्च माह में उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी।

एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने कहा कि हरविंद्र सिंह ने देश सेवा को अपना जीवन समर्पित किया, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही उनका यूं चले जाना हमारे क्षेत्र ही नही बल्कि देश लिए भी अपूर्णीय क्षति है।

शहीद हरविंद्र सिंह की मौत पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, पूर्व जिला परिषद लखबीर सिंह लक्की, बालीवाल पंचायत प्रधान रामपाल, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जसविन्द्र काला, सतनाम सिंह, चनन सिंह, पूबोवाल के उपप्रधान संदीप सिंह, सूबेदार कुलविंदर सिंह, नायब सूबेदार जगमीत सिंह, हवलदार बलबीर सिंह, मक्खन सिंह, गुरप्रीत सिंह, 63 इंजीनियरिंग यूनिट के सभी जवानों ने शोक जताया है और शोक संतप्त परिवार के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story