वोट छोड़ गद्दी छोड़ कांग्रेस का दुष्प्रचार : सुरेश कश्यप

WhatsApp Channel Join Now
वोट छोड़ गद्दी छोड़ कांग्रेस का दुष्प्रचार : सुरेश कश्यप


वोट छोड़ गद्दी छोड़ कांग्रेस का दुष्प्रचार : सुरेश कश्यप


नाहन, 14 दिसंबर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में फुटबाल प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गयी। इन खेलों का समापन आज शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने किया। चार दिवसीय इस प्रतियोगितामें जिला सहित पड़ोसी राज्यों से भी टीमों ने भाग लिया।

सांसद सुरेश कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन खेलों का मुख्य उदेशीय युवाओं को खेलों से जोड़ना है इन में आठ खेल शामिल किये गए हैं जिनमे दो परम्परागत खेल व् अन्य अंतराष्ट्रीय व् राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेल शामिल हैं। कश्यप ने बतायाकि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में सुरेश कश्यप में कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ कांग्रेस व् राहुल गाँधी का दुष्प्रचार है और बिहार में चुनावों में एन डी ए की सरकारबहुमत से बनना इसका अच्छा उदाहरण है। जल्द ही एसआईआर पुरे देश में लागु होगा और केवल यहीं के लोग अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story