विशेष बच्चों के स्कूल आस्था ने दीपावली पर बाजार में विक्रय केंद्र स्थापित किया

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली की रौनक बढ़ने के साथ ही नाहन के दिव्यांग बच्चों के स्कूल आस्था ने भी खास तैयारियां की हैं। आज से उन्होंने बाजार में एक विक्रय स्टाल स्थापित किया है, जिसमें विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक मोमबत्तियां और दीपक प्रदर्शित किए गए हैं।

स्कूल की प्रिंसिपल संतोष कुमारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी आस्था स्कूल ने विशेष बच्चों का स्टाल लगाया है। इस स्टाल पर अन्य छात्र भी इन बच्चों की सहायता कर रहे हैं, और यहां मेहंदी लगाने की सेवा भी उपलब्ध है।

संतोष कुमारी ने कहा कि इस स्टाल का उद्देश्य बिकने वाली सामग्री से होने वाली आमदनी को इन बच्चों के कल्याण में लगाना है। दीपावली के इस पावन पर्व पर विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री से न केवल उनकी कला को सराहा जाएगा बल्कि इससे उनकी आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story