विधायक विनय कुमार 17 से 21 दिसम्बर तक श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार 17 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन के साथ-साथ जनसमस्याओं को लेकर बैठकों में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार 17 दिसम्बर को विनय कुमार सुबह 9 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर नाहन होते हुए दोपहर 1 बजे श्रीरेणुका जी पहुंचेंगे। यहां वे एक बैठक में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम थाना खेगवा में रहेगा।

18 दिसम्बर को सुबह 11 बजे वे रजाना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव-निर्मित विज्ञान भवन का उद्घाटन करेंगे तथा इसके उपरांत विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। रात्रि विश्राम थाना खेगवा में रहेगा।

19 दिसम्बर को विनय कुमार ग्राम पंचायत भवाई में नवनिर्मित पंचायत घर, कुठाह में उठाऊ पेयजल योजना तथा कोली बाग से कुफर दादर व जोगीबाग जियाद-चड़ाग संपर्क सड़कों का उद्घाटन करेंगे। इस दिन भी रात्रि विश्राम थाना खेगवा में रहेगा।

20 दिसम्बर को वे लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित मुख्य मार्ग से डिमैन संपर्क सड़क, स्वास्थ्य उपकेंद्र गेहल-डिमैन तथा गेहल में महिला मंडल भवन का उद्घाटन करेंगे। रात्रि विश्राम थाना खेगवा में रहेगा।

21 दिसम्बर को विधायक विनय कुमार श्रीरेणुका जी के पुनरधार में नवनिर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत सायं तीन बजे राजगढ़ व सोलन होते हुए शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story