विधायक अजय सोलंकी ने किया 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का शिलान्यास किया

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 30 दिसंबर (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरखोल पंचायत में विकास कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को विधायक नाहन अजय सोलंकी ने हरिपुर खोल में मेहता वाला में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का शिलान्यास किया गया। यह पुल क्षेत्रवासियों की करीब 25 वर्षों से चली आ रही बहुत पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हुई है। इस महत्वपूर्ण कार्य को 2 से 3 महीनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को शीघ्र लाभ मिल सके।

शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत विधायक अजय सोलंकी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरखोल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास की नींव है और सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जनसुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story