विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले युवाओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी राज्य सरकार : प्रो. चंद्र कुमार

WhatsApp Channel Join Now
विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले युवाओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी राज्य सरकार : प्रो. चंद्र कुमार


धर्मशाला, 16 दिसंबर (हि.स.)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले युवाओं के हितों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी तरह सरकारी निगरानी, पारदर्शिता और जवाबदेही के दायरे में लाई जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के शोषण, धोखाधड़ी या उत्पीड़न की आशंका को समाप्त किया जा सके। उन्होंने चयनित होने वाले युवाओं को शुभकामनायें दीं और उनका आहवान किया कि देश-विदेश में वह जहां भी कार्य करें मेहनत और ईमानदारी को सर्वोपरी रखें।

यह विचार मंगलवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार आईटीआई धर्मशाला में विदेशों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं के लिए रोजगार कार्यालय द्वारा आईटीआई दाड़ी में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम और जेएसडीएस के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर्स, वेयरहाउस हेल्पर्स एवं पिकर्स के पदों के लिए आयोजित रोजगार मेले के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विदेश में रोजगार के इच्छुक युवा रोजगार मेले में पहुंचे।

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व में प्रदेश के अनेक युवा बेहतर रोजगार की तलाश में विदेशों में जाते थे, लेकिन निजी एवं अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से जाने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story