विजिलेंस की नगर परिषद चंबा के कार्यालय में रेड

WhatsApp Channel Join Now

चंबा, 11 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार को उस वक्त अफ़रा-तफ़री मच गई जब विजिलेंस विभाग चंंबा की टीम ने नगर परिषद चंबा के कार्यालय में रेड कर दी‌। इस दौरान विभिन्न अनियमितताओं से संबंधित कागजात विभागीय टीम ने कब्जे में लिए हैं। आरटीआई कार्यकर्ता भुवनेश्वर शर्मा की शिकायत पर ही यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। नगर परिषद चंबा की कूड़ा संयंत्र संचालित करने के आवंटित ठेके में मनमानी की जहां शिकायत हुई थी तो वहीं मनमाने ढंग से अन्य सामान की भी खरीददारी की शिकायतें हुई थी।‌ इन्हीं शिकायतों के आधार पर हुई इस रेड से चंबा शहर में हड़कंप मच गया है। फिलहाल विभागीय टीम ने नगर परिषद चंबा के कार्यालय में पहुंच कर अनियमितता से संबंधित रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर उसे सील कर दिया है।

एएसपी विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा ने भी नगर परिषद चंबा में रेड की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अनियमितता से संबंधित शिकायतों के आधार पर विभागीय टीम ने दबिश देकर कुछ रिकार्ड को कब्जे में लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सोमी प्रकाश भुव्वेटा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सोमी प्रकाश भुवेता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story