रेणुका जी–राजगढ़ रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 14 दिसंबर (हि.स.)। रेणुका जी से राजगढ़ रोड पर पराडा गांव के समीप गली कटिंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही रेणुका जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को अपनी निगरानी में ले लिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मृतक कोई स्थानीय निवासी नहीं प्रतीत हो रहा है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जबकि आसपास के क्षेत्रों में भी पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस को सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति इस अज्ञात व्यक्ति को पहचानता है या उससे संबंधित कोई जानकारी रखता है, तो वह रेणुका जी थाना पुलिस से संपर्क कर सकता है या सूचना उपलब्ध करवा सकता है।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story