राज्यपाल मंगलवार को फागू में स्वच्छ भारत दिवस समारोह में करेंगे शिरकत

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 23 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल 24 सितम्बर मंगलवार को को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत फागू के एप्पल ब्लॉसम होटल में प्रातः 11 बजे स्वच्छ भारत दिवस समारोह में शामिल होंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान राज्यपाल पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ वार्तालाप करेंगे। इसके पश्चात, राज्यपाल उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाएंगे और स्वास्थ्य जांच शिविर व पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्यपाल होटल के साथ लगते पंचायत घर के प्रांगण में सफाई अभियान में भी शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story