राज्यपाल ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश
ऊना, 29 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ला भी उनके साथ थीं। राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
उन्होंने मंदिर में हवन यज्ञ भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।