राज्यपाल ने जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना


शिमला, 03 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को अपने परिवार के साथ शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

राज्यपाल ने कहा कि भगवान हनुमान को समर्पित जाखू मंदिर का धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का केंद्र है। हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि जाखू मंदिर जैसे पवित्र स्थल लोगों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं और समाज में सकारात्मक मूल्यों को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थल समाज में सौहार्द, करुणा और सामूहिक कल्याण की भावना को बढ़ावा देते हैं।

राज्यपाल की इस यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही और उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story