राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नामांकन शुरू, 31 दिसंबर आख़िरी तारीख
शिमला, 16 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 के लिए राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें हिमाचल गौरव पुरस्कार, हिमाचल प्रेरणा स्रोत सम्मान और सिविल सेवा पुरस्कार शामिल हैं। सरकार ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से 31 दिसंबर 2025 तक नामांकन भेजने का आग्रह किया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार ये सभी पुरस्कार हर वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान और उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना है। नामांकन के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.himachal.nic.in/gad पर उपलब्ध कराए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को भी पत्र लिखकर योग्य व्यक्तियों के नामों की अनुशंसा करने को कहा गया है। प्राप्त नामांकनों की जांच और छंटनी राज्य स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को हिंदी भाषा में दो पृष्ठों का संक्षिप्त विवरण देना अनिवार्य होगा, जिसमें उनकी प्रमुख उपलब्धियों, सामाजिक योगदान या विशिष्ट सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र और संबंधित दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूरा आवेदन सामान्य प्रशासन विभाग, यानी जीएडी के कार्यालय में समय पर पहुंच जाना चाहिए। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त नामांकनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

