राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ करसोग-2 ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ करसोग-2 ने किया कार्यकारिणी का विस्तार


मंडी, 29 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के शिक्षा खंड करसोग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखलूंही में कार्यरत जेबीटी शिक्षक राकेश कश्यप को प्रेस सचिव की कमान सौंपी है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ करसोग-2 ने अध्यक्ष खजान सिंह की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खील में आम सभा का आयोजन किया, जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस मौके पर प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विशेष आमंत्रित सदस्य दीप वर्मा, मुख्य संरक्षक कांतिभूषण पाल मौजूद रहे।

इस दौरान छयाल सिंह को मुख्य संरक्षक जबकि बोधराज, सतीश कुमार व उदम सिंह उपप्रधान, ठाकुर सिंह सह सचिव, कांता देवी संयुक्त सचिव, मस्त राम व रमेश कुमार सह कोषाध्यक्ष, भोजराज मुख्य सलाहकार, प्रेम चंद, अशोक कुमार व घनश्याम सलाहकार, महेंद्र व खेमराज संगठन मंत्री, संजीव कुमार व चैन लाल प्रचार मंत्री, राकेश कश्यप व प्रवीण कुमार प्रेस सचिव, मोहन लाल भंडार नियंत्रक, रोशन लाल व रीना देवी प्रवक्ता, हितेश कुमार कार्यालय सचिव, जय गोपाल मंच संचालक, मीना देवी महिला मोर्चा की वरिष्ठ उपप्रधान, रजनी शर्मा व पूजा शर्मा उपप्रधान, सुनीता देवी सह सचिव, सीमा कुमारी व सुषमा कुमारी संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस अवसर जिला कार्यकारिणी सदस्य देवराज, विरेंद्र कुमार व पूर्ण चंद मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story