मेधावियों और समाजसेवियों को सम्मान, कृषि मंत्री ने किए पुरस्कृत
ऊना, 15 अगस्त (हि.स.)। ऊना के बाल स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने समाज जीवन में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले प्रेरणादायी व्यक्तित्वों और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।
दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देने और शिक्षा और कौशल का संबल देने के लिए देहलां स्थित आश्रय संस्थान और प्रेम आश्रम ऊना को सम्मानित किया गया। दोनों संस्थानों को प्रशस्ति पत्र के साथ 21-21 हजार रुपये सम्मान राशि भी प्रदान की गई।
नगर परिषद ऊना के सफाई कर्मचारियों को बेहतर कार्य एवं सेवाभाव के लिए 51 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। ऊना के जरनैल सिंह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर-19 लड़कों के लिए कोच नियुक्त होने की बड़ी उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। वहीं, रामपुर के जतिन्द्र कुमार को सांप पकड़ने के कौशल से लोगों के बहुमूल्य जीवनों की रक्षा में सहायक होने तथा ऊना के कुलबीर सिंह को चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना में अपने दायित्वों का पूरी कर्त्तव्य निष्ठा से निर्वहन करने और बहडाला के कुलबंत सिंह को बहडाला स्कूल के पास नदी में डूब रही एक महिला को बचाने के लिए 5100-5100 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा रक्कड़ कालोनी के 65 वर्षीय अजीत सिंह को सिंगापुर में 5 हज़ार, 15 सौ व 800 मीटर दौड़ में तीन रजत पदक जीतने की उपलब्धि के लिए तथा वंशिका ठाकुर को कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (एसएससी-सीजीएल) परीक्षा में 385 रैंक हासिल करने तथा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्ब के प्रधानाचार्य विनोद कुमार को स्कूल को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में आदर्श स्कूल बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
भटोली के राम कुमार को चित्रों पर सूक्ष्म लेखन शैली की उत्कृष्ट कलाकारी के लिए, ऊना के कार्टूनिस्ट सुनील कुमार को चित्रकला क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके कृषि मंत्री ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्कूली परीक्षाओं में जिले में अव्वल रहे बच्चों को भी सम्मानित किया। उन्होंने डी.ए.वी वरष्ठि माध्यमिक स्कूल ऊना की अर्शिता को 12वीं में कला संकाय में 490 अंक हासिल कर जिले में प्रथम रहने तथा इसी स्कूल की ईशा ठाकुर को 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय में 487 अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल आने पर सम्मानित किया। बरनोह के ईशान शर्मा को जेईई मेन्स 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिले पर सम्मानित किया गया। इन सभी को प्रशस्ति पत्र तथा 1100-1100 रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने सेंट डी.आर. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की अर्पिता राणा को 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में 490 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त करने तथा गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब के शौर्य भारद्वाज को 10वीं कक्षा में 694 अंक प्राप्त जिले में प्रथम आने पर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक अमित ठाकुर, हेड कांस्टेबल मोहिंद्र सिंह, ऑनरेरी हेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह, कांस्टेबल बलजीत सिंह, महिला कांस्टेबल अनुराधा, राम कुमारी व रीना कुमारी को अपनी डयूटी को पूरी लगन और कर्त्तव्य निष्ठा के साथ करने के लिए सम्मानित किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम में मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। समारोह में सामाजिक संदेश और विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली गईं। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, कैच द रेन, तथा कृषि-बागवानी, सामर्थ्य कार्यक्रम और जिला आपदा प्राधिकरण से संबंधित झांकियां शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।