मांगाे को लेकर आउटसोर्स कर्मियों ने दिया ज्ञापन
नाहन, 30 सितंबर (हि.स.)। आउटसोर्स कर्मचारी, ठेका मजदूर, फिक्स टर्म मजदूर, अपनी स्थाई नीति की मांग को लेकर और समान काम के समान वेतन को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन में शामिल हुए। इसी मांग को लेकर जिला सिरमौर के आउटसोर्स कर्मचारी भी जिला सीटू महासचिव आशीष कुमार की अध्यक्षता में जिलाधीश से मिला और अपने मांग पत्र को जिलाधीश के मार्फत देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। इसके इलावा जिला सिरमौर के आउसोर्स कर्मचारियों को आ रही विभिन्न परेशानियों से भी अवगत करवाया।
जिला सीटू महासचिव आशीष कुमार ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआईसी, ओवर टाइम, 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी, इत्यादि की परेशानियां है व समान कार्य के लिए समान वेतन जैसी मांगे हैं जिनका ज्ञापन आज उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।