महाराजा अग्रसेन जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 03 अक्टूबर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर वीरवार काे नाहन शहर के ऐतिहासिक गुन्नू घाट स्थित अग्रसेन चौक पर वैश्य सभा सिरमौर के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए यहां आयोजित हवन यज्ञ में भाग लेने के बाद महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण औऱ ध्वजारोहण किया गया।

वैश्य सभा के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि आज महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है आज नवरात्र का भी खास दिन है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले ऐसा साम्राज्य स्थापित किया था जहां लोगों को समानता का अधिकार प्राप्त था। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की यह सोच थी कि उनके राज्य में कोई भी की कोई भी व्यक्ति बिना छत और बिना रोटी के ना रहे इसलिए उन्होंने अपने साम्राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को राेटी और एक ईंट देने का प्रावधान शुरू किया था। यही कारण है कि महाराजा अग्रसेन आज भी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story