महाऋषि बाल्मीकि जयंती: नाहन में धार्मिक आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 17 अक्टूबर (हि.स.)। आज महाऋषि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशभर में अनेक धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी बाल्मीकि मंदिर में हवन समारोह और झंडा आरोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नाहन अजय सोलंकी ने की।

अजय सोलंकी का बाल्मीकि मंदिर परिसर पहुंचने पर स्वागत किया गया। उन्होंने हवन कार्यक्रम में भाग लिया और मंदिर में माथा टेका। विधायक सोलंकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महाऋषि बाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए। उनका योगदान एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने मंदिर में झंडा आरोहण भी किया और सभी को महाऋषि बाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story