मनोचिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित होंगी अमनदीप कौर

WhatsApp Channel Join Now
मनोचिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित होंगी अमनदीप कौर


ऊना, 23 नवंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध मनोचिकित्सक अमनदीप कौर को पंजाब कला साहित्य अकादमी द्वारा राष्ट्रीय मनोचिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें एक दिसंबर को अकादमी द्वारा जालंधर में आयोजित वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

अमनदीप कौर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ऊना में हासिल करने के अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से हिंदी में एम.ए. और बी.एड. की डिग्री हासिल की। इसके बाद, लखनऊ से मनोचिकित्सा में एम.ए. किया। कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों को पूरा कर उन्होंने अपनी विशेषज्ञता को और अधिक परिष्कृत किया।

अमनदीप कौर ने कम उम्र में ही मनोचिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह न केवल एक कुशल मनोचिकित्सक हैं, बल्कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में पंजाब यूनिवर्सिटी की पत्रिका का सफल संपादन भी किया। इसके अलावा, वह रंगमंच की एक उत्कृष्ट कलाकार रही हैं।

सोशल मीडिया पर भी अमनदीप कौर बेहद लोकप्रिय हैं। उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हजारों फॉलोअर्स हैं। वे जन्नत बेदी के नाम से ब्लॉग लिखती हैं, और उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल भी इसी नाम से हैं। अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए वह मानसिक स्वास्थ्य और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लोगों को जागरूक करती हैं।

शादी के बाद अमनदीप कौर गुड़गांव में रह रही हैं। उनके पति एक अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story