भगवान राम का अनुसरण करें युवा
ऊना, 12 अक्टूबर (हि.स.)। युवा वर्ग भगवान श्री राम द्वारा दिखाएंगे मार्ग पर चले और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए धर्म के पथ पर आगे बढ़े। यह बात यूथ कांग्रेस होली के अध्यक्ष प्रशांत राय ने शुक्रवार शाम को पूबोवाल गांव में चल रहे राम नाटक मंचन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग अपने धर्म से भटक रहा है और नशे की गिरफ्त में आ रहा है जो की हमारे समाज व राष्ट्र के लिए सही नहीं है इसलिए युवाओं को स्वयं ही नशे जैसी बुराई के प्रति जागरूक होकर एकजुटता से इसके खिलाफ लड़ना होगा। तभी हम नशे जैसी गंभीर कुरीति को अपने समाज से मिटा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि भगवान राम से हमें यह सीख लेनी चाहिए की हमेशा ही अपने माता–पिता और बड़ों का आदर करें और उनकी आज्ञा का पालन करें। भगवान राम भी अपने पिताजी की आज्ञा से 14 साल के वनवास के लिए चले गए थे। उन्होंने अयोध्या जैसे एक बड़े राज्य को ठुकरा दिया था।
प्रशांत राय ने क्षेत्र वासियों को दशहरा उत्सव की बधाई देते हुए सभी की मंगल कामना की प्रार्थना की। रामलीला कमेटी द्वारा उन्हें स्मृतिचिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।