फोरलेन निर्माण कार्य की जद में भूतपूर्व सैनिक तिलक राज का मकान, अपने ही घर जाने को नहीं बचा रास्ता
मंडी, 02 जनवरी (हि.स.)। मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के कारण द्रंग विधानसभा क्षेत्र के टांडू पंचायत के मेहर गांव के भूतपूर्व सैनिक तिलक राज का दो मंजिला मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया है, जिस कारण पूरे मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। भूतपूर्व सैनिक तिलक राज ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते अब उनके मकान को गिरने का खतरा पैदा हो गया है और जब एनएचएआई ने मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे का कार्य कंपनी को सौंपा है कंपनी के वर्करों द्वारा अन्यथा कटिंग की है जिसके चलते उनके घर और आसपास की पूरी जमीन धंस गई है।
उन्होंने बताया कि इस बारे उन्होंने एनएचएआई, जिला उपायुक्त और एसडीएम को कई बार पत्राचार किया लेकिन उसके बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य की कटिंग के कारण उनके घर का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है और उनके घर को जाने वाली सीढ़ियां व आंगन का डंगा हवा में लटक गया है जिस कारण उन्हें अब घर को आने के लिए चार किलोमीटर पैदल चल कर आना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि वे खुद भारत के सैनिक रह चुके हैं और उनका बेटा भी फौज में देश की सेवा कर रहा है उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही मंडी में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि सैनिकों के परिवार के लिए घर बैठे न्याय दिलवाया जाएगा लेकिन उन्हें अब खुद ही न्याय के लिए न्यायलय के चक्र काटने पड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि समय रहते यदि एनएचएआई और जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो आने वाली बरसात या उससे पहले उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार, एनएचएआई और जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके पूरे मकान को फोरलेन निर्माण कार्य में ले लिया जाए या उनके घर के चारों तरफ सुरक्षा दीवार लगाई जाए ताकि उनके मकान को गिरने का कोई खतरा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

