प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सिरमौर पहुंचने पर विनय कुमार का जोरदार स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सिरमौर पहुंचने पर विनय कुमार का जोरदार स्वागत


नाहन, 17 दिसंबर (हि.स.)।

कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार अध्यक्ष बनने के बाद पहली बुधवार को सिरमौर प्रवास पर पहुंचे। नाहन पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उनका रेणुका पहुंचने पर नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।नाहन दो सड़का पर युवा नेता जयदीप शर्मा की अगुआई में भरी संख्या में कार्यकर्ता अभिनंदन को पहुंचे।

विनय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जल्द ही प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी और पंचायत चुनावों से पूर्व संगठन तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों के लिए कांग्रेस तैयार है और चुनावों में 80 फीसदी समर्थन मिलेगा।

विनय ने बताया कि पद मिलने पर चुनौतियां भी मिलती हैं लेकिन इन का सामना डटकर किया जाएगा। विनय कुमार ने साफ कियाकि पंचायती राज चुनाव भी होंगे लेकिन इससे पूर्वआपदा से खराब सड़कें व भवन इत्यादि ठीक हो जाएँ। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों से नहीं भाग रही है और चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story