प्रतीक राणा बने 9वीं चेस चैंपियनशिप के चैंपियन

WhatsApp Channel Join Now
प्रतीक राणा बने 9वीं चेस चैंपियनशिप के चैंपियन


नाहन, 30 दिसंबर (हि.स.)। जूनियर वर्ग की दो दिवसीय 9वीं संतोष चौहान मेमोरियल चेस चैंपियनशिप का समापन मंगलवार किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चेस एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आशीष ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि चेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चेस एसोसिएशन प्रयासरत है। इसे स्कूली स्तर पर भी लोकप्रिय बनाने के लिए आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत यह प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जल्द ही नाहन में राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

चैंपियनशिप के प्रथम चरण में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतीक राणा ने चेस चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि सूर्यांश शर्मा रनर-अप रहे। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि में सम्मानित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story