प्रतिभा सिंह ने महर्षि बाल्मीकि जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now


शिमला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर बाल्मीकि समुदाय को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी के उपदेश आज भी हमारे मार्ग को प्रशस्त करते हैं। रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा राम कथा का जो चरित्रण किया गया है, वह हमें सत्य और धर्म के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है। प्रतिभा सिंह ने समाज में उनके योगदान को सराहा और उनके संदेश को फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story