पेंशनरों का सहयोग देश व प्रदेश निर्माण में अमूल्य : अजय सोलंकी
नाहन, 17 दिसंबर (हि.स.)। पेंशनर दिवस पर बुधवार को नाहन में जिला सिरमौर पेंशनर संघ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ ने एक आयोजन किया जिसमे जहां एक दूसरे की समस्याओं पर चर्चा की गयी। वहीं 80 वर्ष आयु वर्ग के पेंशनरों को सम्मानित भी किया गया। इसमें जिला भर से बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया। इस समारोह की अध्यक्षता विधायक नहान अजय सोलंकी ने की ।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर कार्य कर रही है और आज राज्यस्तरीय पेंशनर दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आज उम्मीद है कि पेंशनरों की अधिकतर समस्याओं का प्रदेश के मुख्यमंत्री समाधान करेंगे ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनरों के हित में निर्णय किया जा रहे हैं । उन्होंने अपनी कहा कि नाहन में भी पेंशनर्स एसोसिएशन ने आज पेंशनर दिवस मनाया है । उन्होंने कहा कि पेंशनर एसोसिएशन का गठन ही पेंशनरों की समस्याओं के समाधान करने को लेकर किया जाता है । उन्होंने कहा कि वह खुद भी एक पेंशनर्स के बेटे हैं और वह भलीभांति पेंशनरों की समस्याओं को समझते हैं। नाहन में भी पेंशनरों की समस्याओं का समाधान हो इसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशनरों की आवाज उठाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

