पूबोवाल में हुआ धार्मिक समागम

WhatsApp Channel Join Now
पूबोवाल में हुआ धार्मिक समागम


ऊना, 28 अगस्त (हि.स.)। श्री गुरू रविदास गुरूद्वारा पूबोवाल में सोमवार सांय को सिक्ख मिशन हिमाचल प्रदेश द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिक्ख धर्म पर संगत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। कर्मजीत सिंह लाक्खा ने बताया कि श्री गुरू अमरदास जी के 450 साल जोति ज्योत दिवस पर ये कार्यक्रम का अयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों सहित सिक्ख संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सिक्ख मिशन के प्रदेशाध्यक्ष गुरमेज सिहं, सरदार बलबंत सिंह, सरदार सोहन सिंह, महा सिंह, इकबाल सिंह, हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story