पांवटा शरद महोत्सव में आयोजित आपदा जागरूकता कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान आपदा न्यूनीकरण समर्थ-2024 के तहत उप मंडल पांवटा साहिब के राजपुर और पांवटा साहिब में शरद महोत्सव में सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुमोदित गिरि गंगा सांस्कृतिक दल ने फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में लोगों को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया। कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से मनोरंजन किया और नुक्कड़ नाटक के जरिए भूकंपरोधी मकान बनाने, आपदा के नुकसानों को कम करने, भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और आगजनी जैसी स्थितियों में सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया।

कलाकारों ने बताया कि भूकंप आने पर झुको, ढको और पकड़ो की रणनीति अपनानी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों को आपदा से संबंधित जानकारियों को इकट्ठा करने और उन्हें अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों के साथ साझा करने की सलाह दी, ताकि आपदा के समय जागरूक रहकर जीवन को सुरक्षित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story