नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में चांदी जीत लौटी मनीषा का भव्य स्वागत, विधायक ने दिया सम्मान

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की कोटड़ी व्यास पंचायत में सोमवार को उस समय उत्सव जैसा माहौल बन गया, जब 69वीं नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटी अंडर-14 खिलाड़ी मनीषा और हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम के एचओडी (चीफ द मिशन) धर्मेंद्र चौधरी का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ पंचायत की सीमा से लेकर स्कूल प्रांगण तक भव्य स्वागत किया।

ये चैंपियनशिप राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हाल ही में संपन्न हुई, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल का मुकाबला मेजबान राजस्थान की टीम से हुआ जिसमें रोचक मुकाबले में हिमाचल की टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story