नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को राहत, सत्य की जीत : डॉ राजेश
धर्मशाला, 16 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को मिली राहत पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डॉ राजेश शर्मा ने कहा है कि सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की बदनीयत और गैरकानूनी तरीके से की गई कार्रवाई पूरी तरह से बेनकाब हो गई है। डॉ राजेश ने कहा कि अदालत ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है। अदालत ने फैसला दिया है कि ईडी का मामला क्षेत्राधिकार से बाहर है, उसके पास कोई एफआईआर नहीं है जिसके बिना कोई मामला ही नहीं बनता।
डाॅ राजेश ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले एक दशक से मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ, राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से की जा रही यह कार्रवाई आज पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

