नाहन में सिखों के चौथे गुरु रामदास महाराज का प्रकाश उत्सव मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। नाहन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश आस्थान साहिब में आज सिखों के चौथे गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में कीर्तन समागम और विशेष लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों संगतों ने गुरु ग्रंथ साहब जी के चरणों में शीश नवा कर शुभ मनोकामनाएं मांगी।

गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई लक्ष्मण सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गुरुद्वारा परिसर में बीते तीन दिनों से गुरु रामदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया था, जिसकी समाप्ति आज सुबह हुई। इसके बाद कीर्तन समागम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से आए रागी जत्थों ने कीर्तन किया और गुरु रामदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस दौरान गुरुद्वारे में विशाल लंगर भी आयोजित किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। इस उत्सव ने एकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story