धर्मशाला में हिंदू सम्मलेन आयोजित
धर्मशाला, 21 दिसंबर (हि.स.)। हिंदू सम्मेलन समिति दाड़ी धर्मशाला के तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन दाड़ी मेला मैदान धर्मशाला में आयोजित गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इसमें समाज के पांच सरोकारों या आज के समय की मुख्य समस्याओं को दूर किए जाने को लेकर घर-घर से कार्य करने पर मंथन व सहमति देखने को मिली। प्रमुख विषयों में हिंदू सम्मेलन की आवश्यकता एवं महत्व, वर्तमान सामाजिक चुनौतियां एवं उनके समाधान, महिलाओं की भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में भूमिका, तथा पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी का बोध एवं नागरिक कर्तव्यबोध) शामिल रहे।
सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, भारतीय संस्कृति व जीवन मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा वर्तमान सामाजिक चुनौतियों पर सार्थक विमर्श प्रस्तुत करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत हवन, भजन एवं कीर्तन से हुई, जिसके पश्चात कन्या पूजन, दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना संपन्न हुई। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर विद्वानों द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए।
मुख्य वक्ताओं में अजय सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी विद्युत बोर्ड एवं सह प्रांत समरसता प्रमुख डॉ. सूर्य रश्मि रावत आचार्य, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में सहायक आचार्य व सह क्षेत्रीय कार्यवाह डॉ. किस्मत कुमार ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. कुशल कटोच, मनमोहन पठानिया सहित विभिन्न लोग विशेष रूप से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त काव्य पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम का हिस्सा रहीं। कार्यक्रम के समापन पर भोजन (कांगड़ी धाम) की व्यवस्था की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

