धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सम्मेलन में जुटे देश भर के हृदय रोग विशेषज्ञ

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 20 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सम्मेलन 'हिम कार्डियोकन 2025' में देश भर से करीब 200 हृदय रोग विशेषज्ञ जुटे। हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट और हिमालयन मेडिकल रिसर्च सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में देशभर के हृदय रोग विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की उपस्थिति ने इस शैक्षणिक कार्यक्रम को चिकित्सा जगत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बना दिया, जहां हृदय रोगों के आधुनिक उपचार और व्यावहारिक अनुभवों को साझा किया गया।

​सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञों ने हृदय रोगों की रोकथाम, आधुनिक हृदय इमेजिंग, एंजियोप्लास्टी, हार्ट रिदम की समस्याओं और हार्ट फेल्योर जैसे गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विशेषज्ञ व्याख्यान, पैनल चर्चा और लाइव डेमो के माध्यम से नवीनतम चिकित्सा तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध कार्डियोथोरेसिक व वैस्कुलर सर्जन डॉ. टीएस. महंत द्वारा किया गया, जबकि डॉ. पीसी. नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

​इस अवसर पर हिम कार्डियोकन ओरेशन 2025' का सम्मान डॉ. राजीव भारद्वाज को प्रदान किया गया। उन्हें हिमाचल प्रदेश में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी सेवाओं के विस्तार में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहा गया। आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव असोत्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रदेश में हृदय रोग उपचार की गुणवत्ता में सुधार होगा।

​समापन अवसर पर आयोजन अध्यक्ष डॉ. कुणाल महाजन ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के डॉक्टरों तक उच्च स्तरीय कार्डियोलॉजी शिक्षा पंहुचाना है ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। सम्मेलन सचिव डॉ. जयभारत शर्मा ने डॉ. मुकुल भटनागर, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. राजिंदर थपलू, डॉ. सुरेंद्र हिमरल और डॉ. जितेंद्र ठाकुर सहित पूरी आयोजन टीम और प्रायोजकों का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story