धर्मशाला में 19 व 20 अक्टूबर को होगा हिम फिल्मोत्सव, मिलेंगे पांच लाख के पुरस्कार
शिमला, 29 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में 19 व 20 अक्टूबर को हिम फिल्मोत्सव का आयोजन होगा। इसमें हिमाचल की संस्कृति से जुड़ी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश इसका आयोजन करेगी। सोसायटी की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला ने सोमवार को शिमला में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में पांच लाख रूपये तक की राशि पुरस्कार के रूप में विजेताओं को प्रदान की जाएगी।
भारती कुठियाला ने बताया कि फिमोत्सव में डॉक्यूमेंट्री फिल्म, शॉर्ट फिल्म और कैंपस फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। डॉक्यूमेंट्री फिल्म की अवधि 30 से 45 मिनट और शॉर्ट फिल्म व कैंपस फिल्म की अवधि 20 से 25 मिनट रहेगी।
उन्होंने बताया कि फिल्मोत्सव में उन फिल्मों को शामिल किया जाएगा, जो हिमाचल की संस्कृति, प्राचीन सभ्यता, शिक्षा, साहसिक पर्यटन, आधुनिक व उन्नत हिमाचल, खेलों में हिमाचल, हिमाचल की सशस्त नारी, वोकल फॉर लोकल, प्रदूषणमुक्त हरित हिमाचल, ऐतिहासिक गौरवशाली हिमाचल, हिमाचल के संदर्भ में देश सेवा और बलिदान. देवभूमि हिमाचल की देव परम्परा और स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल की भूमिका इत्यादि विषयों पर बनाई गई हों। इसके साथ ही ऐसी फिल्में हिंदी व पहाड़ी भाषा में बनी होनी चाहिए। उन्होनंे कहा कि ऐसी फिल्मों को शामिल नहंी किया जाएगा, जो पहले कहीं दिखाई जा चुकी हों। फिल्मोत्सव के लिए फिल्म व वृत चित्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।