जिला सिरमौर में मतदान केन्द्रों की संख्या 595 हुई, 6 नए केन्द्र जोड़े गए
नाहन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में युक्तिकरण के बाद 6 अतिरिक्त मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
इसके तहत 57- श्री रेणुकाजी (एस.सी.) में तीन, 58- पांवटा साहिब में दो, और 59- शिलाई विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में युक्तिकरण से पूर्व 589 मतदान केन्द्र थे, जो अब बढ़कर 595 हो गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।