जिला रेडक्रास सोसाईटी का रैफल ड्रा निकाला
नाहन, 04 अक्टूबर (हि.स.)। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला रेडक्रास सोसायटी नाहन का रैफल ड्रा निकाला गया।
जिला रेडक्रास सोसायटी के रैफल ड्रा का परिणाम इस प्रकार रहाः- पहला पुरस्कार एक मोटरसाइकिल जिसके विजेता टिकट नम्बर 044173 रहे तथा दूसरा पुरस्कार 25 इंच एलसीडी टिकट नम्बर 044972 के नाम रहा और तीसरा पुरस्कार 90 लीटर का एल.जी. फ्रीज के विजेता रहे।
टिकट नम्बर 096525, चौथे पुरस्कार के रूप में दो लैप टोप का ड्रा निकाला गया जिसके विजेता टिकट नम्बर 035189 तथा 045188 रहे, पांचवा पुरस्कार दो फोन एनड्राइड 6 ईंच बडी स्क्रीन इसके विजेता टिकट नम्बर 092068 और 028786 रहे, छटा पुरस्कार दो टैबलेट मीडियम साईज इसके विजेता रहे टिकट न0 026247 व 004292, सातवां पुरस्कार दो फोन ऐनडराइड छोटी स्क्रीन 3 इंच, टिकट न0 060970 एवं 028698 के नाम रहा।
आठवां पुरस्कार दो स्मार्ट घड़ी, के टिकट न0 001444 और 001445 विजेता रहे। नवां पुरस्कार दो ब्लू टूथ स्पीकर मीडियम साईज, टिकट न0 059584 तथा 009450 के नाम रहा और टिकट न0 004095 और 048758 को दसवें पुरस्कार के रूप में हेडफोन बोट मीडियम साइज प्राप्त हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।