जिला भाजपा की संगठनात्मक व परिचारक बैठक आयाेजित

WhatsApp Channel Join Now
जिला भाजपा की संगठनात्मक व परिचारक बैठक आयाेजित


हमीरपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला हमीरपुर की जिला स्तरीय संगठनात्मक एवं परिचारक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। भाजपा प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी अमित ठाकुर द्वारा आहूत इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की। इस संगठनात्मक बैठक में बूथ एवं मंडल स्तर पर पार्टी के ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए संगठनात्मक एवं राजनीतिक रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी मोर्चों, मंडलों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पार्टी की गतिविधियों और भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की।

बैठक को संबोधित करते हुए, प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी अमित ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भाजपा की असली रीढ़ हैं और उनके समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही भाजपा जिले के कोने-कोने में अपना आधार मजबूत कर रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े रहने और केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमीरपुर के हर घर तक पहुँचाने का आग्रह किया।

अमित ठाकुर ने आगे कहा कि हमीरपुर में भाजपा संगठन को 2027 के चुनावों में हमीरपुर जिले की सभी पाँचों विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे समन्वय, एकता और नई ऊर्जा के साथ काम करना होगा। उन्होंने प्रत्येक मंडल और बूथ टीम से संपर्क कार्यक्रमों को मजबूत करने और जन-भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story