जल शक्ति विभाग में दी गईं 419 करूणामूलक नौकरियां: उपमुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार काे कहा है कि प्रदेश सरकार करूणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए प्रमुखता से कार्य कर रही है। इस क्रम में जल शक्ति विभाग में करूणामूलक आधार पर 419 नियुक्तियां दी गई हैं। इसमें श्रेणी तीन के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 100 पदों और मल्टी-टास्क वर्कर के 319 पदों को भरा गया है और इस संबंध में सचिव जल शक्ति द्वारा इंजीनियर-इन-चीफ को पत्र जारी किए गए हैं।

उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले व्यक्तियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपना रही है। इससे परिवारों को दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा करने वालों के आश्रितों को सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से पिछली भाजपा सरकार द्वारा करूणामूलक संबंधी मामलों के बैकलॉग को खत्म किया जा सकेगा। पिछली भाजपा सरकार ने करूणामूलक नियुक्तियों के मामलों को लंबित रखा जबकि वर्तमान सरकार ने इनके वर्षों के इंतजार को समाप्त करते हुए इन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि करूणामूलक आधार पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आवेदकों को सरकार ने नए साल का उपहार दिया है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में 127, गृह में 74 और अभियोजन विभाग में एक पद भरा गया है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का विज़न सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं है बल्कि राज्य सरकार पूर्व कर्मचारियों के योगदान का सम्मान करती है और उनके प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story