जन संकल्प सम्मेलन के लिए हमीरपुर से जाएंगी 106 बसें : उपायुक्त अमरजीत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
जन संकल्प सम्मेलन के लिए हमीरपुर से जाएंगी 106 बसें : उपायुक्त अमरजीत सिंह


हमीरपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर वीरवार को मंडी में आयोजित किए जा रहे जन संकल्प सम्मेलन में जिला हमीरपुर से भी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी और अन्य लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इन लोगों को मंडी तक ले जाने और वापस लाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी एसडीएम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।

उपायुक्त ने बताया कि हमीरपुर से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और अन्य लोगों के लिए लगभग 106 बसों का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा 100 से अधिक छोटे वाहनों से भी लोगों के मंडी जाने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बसों में जाने वाले सभी लोगों के लिए विभिन्न स्थानों पर सुबह के नाश्ते और पानी का प्रबंध किया जा रहा है। सभी उपमंडलों के लोगों के लिए अलग-अलग स्थान चिह्नित किए गए हैं। लोगों को दोपहर का पैक्ड खाना जन संकल्प सम्मेलन के आयोजन स्थल पर ही मिलेगा।

अमरजीत सिंह ने बताया कि लोगों की सुविधाजनक आवाजाही के लिए सभी एसडीएम और एचआरटीसी ने अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं तथा बसों के लिए रूट निर्धारित किए हैं। किसी भी तरह की समस्या आने पर इन अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। सभी बसों के लिए स्टिकर भी बनाए जा रहे हैं, ताकि लोग अपनी-अपनी बस को दूर से ही पहचान सकें। उपायुक्त ने बताया कि वाहनों की आवाजाही और पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मंडी के नोडल अधिकारियों के साथ भी पूरी जानकारी साझा की जा रही है।

बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, एचआरटीसी के डीएम राजकुमार पाठक, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। जबकि, भोरंज, सुजानपुर और बड़सर के एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story