चूड़धार शांत उत्सव से आने वाले स्थानीय लोग कर रहे मार्ग की सफाई

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूडघार में कुरूड शॉत महायज्ञ का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें 12 देवी- देवताओं की पालकियॉ ने भाग लिया । इस महायज्ञ (शॉत कुरूड ) के दौरान पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय किकंरी देवी पार्क समिती के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका रही पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को सुरक्षित हेतु पर्यावरण अध्यक्ष विजय कुमार आजाद के नेतृत्व में कूड़ा कचरा को इकट्ठा कर बोरी में बंद करते हुए गड्ढे में दबा दिया।

उन्होंने श्रद्धालुओं से आवाहन किया स्वच्छता एवं पर्यावरण जीवन का एक पहलू है जो हमारे वातावरण को शुद्ध रखना है आसपास में घने जंगल शुद्ध हवा ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए लाभप्रद है।

पर्यावरण से जुड़े मायाराम पुंडीर ने बताया कि जिला प्रशासन जिला सिरमौर जिला शिमला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए अच्छी वयवस्था की थी। जिन्होंने श्रद्धालुओं को उनकी व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, पेयजल आदि सुविधा मुहैया करवाई अब वो लोग आते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए रास्ते से कूड़ा उठाते आ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story